मंहगाई से जूझ रही आम जनता तथा असमय वर्षा, ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के चलते…

मंहगाई से जूझ रही आम जनता तथा असमय वर्षा, ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के चलते…

सदमें में किसानों के जले पर नमक छिड़कते हुए तानाशाह केन्द्र…

मंहगाई से जूझ रही आम जनता तथा असमय वर्षा, ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के चलते सदमें में किसानों के जले पर नमक छिड़कते हुए तानाशाह केन्द्र की भाजपा सरकार ने आम जनता और किसानों के हितों पर एक बार फिर कुठाराघात करते हुए पेट्रोलियम पदार्थों, डीजल और पेट्रोल के उत्पाद शुल्क पर तीन रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर जनविरोधी और किसान विरोधी रवैये का खुलासा कर दिया है। एक तरफ जहां अंतराषर््ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में ऐतिहासिक भारी कमी हुई है इसके बावजूद तेल कम्पनियों को लाभ पहुंचाने तथा मुनाफाखोरी के लिए आम जनता की जेबों पर डाका डालने का काम भाजपा सरकार ने किया है। कांग्रेस पार्टी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में हुई भारी कमी होने के बावजूद आम जनता और किसानों केा इसका लाभ दिलाये जाने, सरकार की मुनाफाखोरी नीति के खिलाफ तथा असमय वर्षा, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलते हुई फसलों की भारी बर्बादी लगभग चालीस से अधिक लेागों की दर्दनाक मौत को देखते हुए मृतकों को बीस-बीस लाख रूपये आर्थिक मुआवजा प्रदान किये जाने की मांग को लेकर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के तत्वावधान में लखनऊ के सैंकड़ों कांग्रेसजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया एवं महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के आवाहन पर केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की इन कुटिल और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया और सरकार को चेतावनी दी गयी कि यदि वह अपनी किसान और जन विरोधी नीतियों से बाज नहीं आयी तो आन्दोलन और तेज किया जायेगा।
श्री सिंह ने बताया कि धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश सचिव एवं लखनऊ प्रभारी श्री रमेश कुमार शुक्ल, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री वीरेन्द्र मदान, मुकेश सिंह चैहान, श्री रमेश मिश्रा, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, डा0 अनूप पटेल, श्री विजय कनौजिया, श्री अजय श्रीवास्तव अज्जू, श्री सुभाष मिश्रा, श्री दीपक भट्ट, डा0 आर0सी0 उप्रेती, डा0 पी0के0 त्यागी, श्री प्रणव त्रिपाठी, श्री राकेश पाण्डेय, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री अरशी रजा, श्री जे0पी0 मिश्रा, श्री अशोक सिंह, श्री सम्पूर्णानन्द, श्री विजय बहादुर, श्री शोएब खान, श्री राजेश सिंह, श्रीमती रफत फातिमा, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री नरेन्द्र गौतम, डा0 जियाराम वर्मा, श्री उबैद नासिर, श्री जीशान हैदर, डा0 धु्रव त्रिपाठी, श्री नसीम खान, श्री नसीम पंडित, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती सिद्धिश्री, श्री अयाज खान अच्छू, श्रीमती सुनीता रावत श्री शहनवाज मंगल आजमी, श्रीमती माया चैबे, श्री हरनाम सिंह चैहान, श्री शिवम त्रिपाठी, श्री योगेश यादव, श्री राजन यादव, श्री ज्ञान प्रकाश राय, श्री कायम रजा, श्री अन्नू सोनी, श्री आलोक सिंह रैकवार,श्री जफर मूसा, श्रीराम यादव, श्री बी0डी0 सिंह, श्री रामपाल यादव, श्री हरिओम अवस्थी, श्री ज्ञानेश शुक्ला, श्री आदित्य सिंह, श्री मुशर्रफ इमाम, श्री राम सनेही, श्री सरोज शुक्ला, श्री ब्रजेश द्विवेदी, श्री मुन्ना लाल भारती, श्री आर0एस0 तिवारी, श्री नरेश बाल्मीकि, श्रीमती सीमा चैधरी, श्रीमती सुशीला सोनकर, डा0 शहजाद आलम, श्री सुशील बाल्मीकि, श्रीमती ललिता शर्मा, कर्नल ओम प्रकाश चैबे, श्री मुरली मनोहर, आर0बी0 सिंह, इस्लाम अली, सुरेश पाल, राजू यादव, रंजीत कुमार, इरशाद, माता प्रसाद नेता, सर्वेश श्रीवास्तव, संजय कश्यप, धर्मेन्द्र तिवारी, डी0पी0 सिंह, संजय सिंह, सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,