होली पर्व सो के रंग से होली खेलकर हजारों गैलन पानी की बचत की कानड़ नगर वासियों ने…
कानड़ नगर में इस बार रंगों के पर्व होली रंग पंचमी पर पहली बार नगर वासियों ने सूखे रंग से होली खेलकर एक और जहां हजारों गैलन पानी की बचत की वहीं उन्होंने एक सूझबूझ का परिचय दिया बच्चे क्या युवा क्या बड़े बुजुर्गों एवं महिलाएं में युवती क्या सभी ने एकमत होकर सुख के रंगों से होली खेलने का निर्णय लिया और यहां कारगर सिद्ध भी हुआ समझा जाता है कि पिछले वर्ष नगर में अल्प वर्षा के चलते मार्च माह के प्रथम सप्ताह से ही जल संकट गहराने लगा था जो अप्रैल में में भयानक स्थिति में पहुंच गया था और नगरवासी एक घड़े पाने के लिए भी तरस मैं लगे थे उसी बात को दृष्टिगत रखते हुए इस बार पानी के महत्व को समझते हुए एक अच्छा कारगर निर्णय लेकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की है जो आने वाले भविष्य में नगर वासियों के लिए सुखद परिणाम देने वाले होंगे
गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट…