मोजिला ने एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया वेबमेकर ऐप…

मोजिला ने एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया वेबमेकर ऐप…

मोजिला का वेबमेकर एंड्रॉयड ऐप बीटा वर्जन से बाहर आ चुका है। इसी साल जून में इसके फीचर्स दिखाए गए थे। मोजिला के अनुसार, यह ऐप पहली बार स्मार्टफोन यूजर्स को समर्थ बनाने के लिए डिजाइन किया गया था। वेबमेकर एंड्रॉयड ऐप अब सभी यूजर्स के लिए समझना आसान हो जाएगा। यह उन सभी यूजर्स की मदद करेगा जिनके पास वेब ऐप्सऐ और ओरिजनल कंटेंट बिल्ड करने के लिए एक ब्राउजर के साथ एक डिवाइस है। मोबाइल फर्स्ट मार्केट्स में लोकल कंटेंट को ज्यादा बढ़ावा देने के प्रयास में, यह ऐप अभी तक अंग्रेजी, बंगाली, ब्राजीलियन, पुर्तगाली और इंडोनेशियाई भाषा में उपलब्धय है। कंपनी ने कहा है कि निकट भविष्य में यह ऐप और अधिक भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…