इंटरव्यू में अपने साथ जरूर ले जाएं ये 12 चीजें…
जब किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जाएं, तो पूरी तैयारी के साथ जाना जरूरी है। जॉब प्रोफाइल या इंडस्ट्री अलग-अलग हो सकती है लेकिन कुछ मूलभूत चीजें इंटरव्यू के लिए हमेशा साथ ले जाना चाहिए। नोट कीजिए उन जरूरी चीजों को जिनके बिना इंटरव्यू पर हर्गिज नहीं जाना चाहिएः
-अपने रेज्यूमे की 2 प्रतियां (इससे ज्यादा भी रख सकते हैं)।
-इंटरव्यू के स्थान का पूरा पता और वहां पहुंचने की जानकारी।
-यदि संभव हो, तो यह भी पहले से पता करके रखें कि आपका इंटरव्यू लेने वाले लोगों के नाम और डेजिग्नेशन क्या हैं।
-उन लोगों के नाम और फोन नंबर, जो इंटरव्यू को को-ऑर्डिनेट कर रहे हैं।
-कुछ कागज और एक पेन, जो अच्छी तरह चलता हो।
-अपना आईडी प्रूफ।
-रेफ्रेंस की सूची।
-अपना पोर्टफोलियो।
-अपना रेज्यूमे और अन्य कागजात रखने के लिए फोल्डर्स।
-बैगध् ब्रीफकेसध् स्मार्ट बैकपैक।
अगर लंबी दूरी तय करके इंटरव्यू स्थल पर पहुंचना है, तो एक जोड़ी अतिरिक्त कपड़े भी साथ रखे लें। यदि पहने हुए कपड़े खराब हो गए (खास तौर पर बारिश के मौसम में) तो ये आपके काम आएंगे।
-कंघी, ब्रेथ फ्रेशनर, सेफ्टी पिन जैसी चीजें भी साथ रख लें।
क्या न लेकर जाएं
-ऐसी चीजें, जिनका इंटरव्यू से कोई संबंध नहीं, जैसे शॉपिंग बैग्स।
-चुइंग गम।
-दोस्त या रिश्तेदार।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…