होली जवाबी फाग का आयोजन फाग ने बिखेरा रंग लोगों में उत्साह…

होली जवाबी फाग का आयोजन फाग ने बिखेरा रंग लोगों में उत्साह…

मोहनलालगं वसंत ऋतु लगते ही गांव और शहरों में होली की बयार चलने लगती है गांव गांव में लोग एकत्रित होकर ढोल मंजीरा के साथ फगुआ गीत गाते हैं फाग के साथ-साथ लोग ठंडाई की भी व्यवस्था कराते हैं ठंडाई पीकर ढोलक की थाप देखते ही बनती है लोग बड़े चाव से फगुआ गीत सुनते हैं और अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले मिलकर खुशी का इजहार करते हैं बुराइयों को पीछे छोड़कर अच्छाइयों को लोग गले लगा कर होली मनाते हैं इसी क्रम में मऊ गांव में भी जगह-जगह फगुआ के गीतों का दौर चल रहा है मंदिरों से लेकर अपने दरवाजे पर भी लोग एकत्रित होकर फाग करवा रहे हैं इसी क्रम में मऊ के अखिलेश मिश्रा उर्फ बराती मिश्रा के यहां भी जवाबी फाग का आयोजन किया गया जिसमें चार टीमों ने भाग लिया जिसमें सभी गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे अखिलेश मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था करवाई और होली के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई भी दी लोगों ने फगुआ गीतों का भरपूर आनंद लिया इस अवसर पर पूर्व प्रधान अरुणेश प्रताप सिंह पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार गुप्ता शिवकुमार तिवारी( लल्लन) विपिन कुमार यादव महेश कुमार वैश्य सचिन द्विवेदी सत्य प्रकाश मिश्रा प्रांजुल मिश्रा रवि आनंद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…