सिक्किम में फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को सेना ने बचाया…
गंगटोक, 14 दिसंबर । भारतीय सेना ने पूर्वी सिक्किम में बर्फबारी और खराब मौसम के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में फंसे 1,217 पर्यटकों को बचाया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सेना की त्रिशक्ति कोर द्वारा चलाया गया बचाव अभियान बुधवार देर रात तक जारी रहा। पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और उन्हें आश्रय, गर्म कपड़े, चिकित्सा सहायता और भोजन मुहैया कराया गया।
उन्होंने बताया कि पर्यटकों को राज्य की राजधानी गंगटोक भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि फंसे हुए पर्यटकों को आश्रय देने के लिए सैनिकों ने अपने बैरक भी खाली कर दिये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…