केसीआर के कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर अस्पताल में भर्ती…
हैदराबाद, 08 दिसंबर । भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख एवं तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) के कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर होने जाने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री राव गुरुवार देर रात हैदराबाद के बाहरी इलाके एर्रावेली स्थित अपने फार्महाउस में अचानक फिसल पड़े जिससे उनके कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। उन्हें शुक्रवार सुबह शहर के कॉर्पोरेट यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया । अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि उनका आपरेशन करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस सरकार की हार के बाद श्री राव ने प्रगति भवन खाली कर दिया और अपने फार्महाउस पर रह रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…