भाजपा ने कहा- जम्मू-कश्मीर में चल रही बदलाव की बयार…
नई दिल्ली, 08 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में बदलाव की बयार चल रही है। वर्ष 2021-22 से अब तक कुल 7.4 लाख स्वरोजगार व आजीविका के अवसर सृजित किए गए हैं। भाजपा ने आज (शुक्रवार) सुबह अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चित्र और पार्श्व में जम्मू-कश्मीर को दिखाते हुए आंकड़ा प्रदर्शित किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…