जनपद बागपत/थाना चांदीनगर 02 शराब तस्कर गिरफ्तार लगभग 26 लाख रू0 कीमत की 440 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 02 चार पहिया वाहन बरामद…
दिनांक 05.03.2020 की रात्रि थाना चांदीनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पेरिफेरल हाईवे ग्राम लहचैडा अंडरपास से घेराबंदी कर शराब तस्कर इशाक को गिरफ्तार किया गया तथा थाना कोतवाली बागपत की पुलिस टीम द्वारा चैक पोस्ट निवाडा पर घेराबंदी कर शराब तस्कर टिंकूराम को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 26 लाख रू0 कीमत की 440 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 02 चार पहिया वाहन बरामद हुए।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त बरामद अवैध शराब गैर प्रान्त से लाना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना चांदी नगर व थाना कोतवाली बागपत पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. इशाक निवासी सांगाखेडा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर।
2. टिंकूराम निवासी कस्बा व थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणां
बरामदगी
1. 26 लाख रू0 कीमत की 440 पेटी अवैध अंगेजी शराब
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…