जनपद अमेठी/थाना संग्रामपुर लूट की घटना का अनावरण, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार लूट के सोने-चांदी के जेवरात…

जनपद अमेठी/थाना संग्रामपुर लूट की घटना का अनावरण, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार लूट के सोने-चांदी के जेवरात…

विभिन्न बोर के 02 तमंचे, 04 जीवित कारतूस लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद…

दिनांक 06.03.2020 की सांय थाना संग्रामपुर पुलिस व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मालती नदी पुल विशेषरगंज के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों की घेराबंदी कर 03 शातिर अभियुक्त 1.इन्द्र बहादुर, 2.श्रवण, 3.वीरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के सोने-चांदी के जेवरात, विभिन्न बोर के 02 तमंचे, 04 जीवित कारतूस व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.03.2020 को वादी की लिखित सूचना पर थाना संग्रामपुर पर मु0अ0सं0 80/2020 धारा 392/504/120बी भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत करघटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त श्रवण के विरूद्ध जनपद अमेठी व प्रयागराज के विभिन्न थानों में चोरी, लूट व आम्स एक्ट आदि के 05 अभियोग, अभियुक्त इन्द्र बहादुर व वीरेन्द्र के विरूद्ध जनपद अमेठी में लूट व आम्र्स एक्ट के कई अभियोग पंजीकृत हैं। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद जेवरात उक्त लूट की घटना से सम्बन्धित होना बताया।
इस सम्बन्ध में थाना संग्रामपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. इन्द्र बहादुर निवासी कल्याणपुर मोरहा थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।
2. श्रवण कुमार निवासी भीखनशाह का पुरवा थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।
3. वीरेन्द्र निवासी कोरारी गिरधर शाह थाना अमेठी जनपद अमेठी।
बरामदगी
1. लूट के सोने-चांदी के जेवरात(01 सोने की चैन, 01 मंगलसूत्र, 01 जोडी कान के झुमके आदि)
2. 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस
3. 01 तमंचा 12 बोर मय 02 जीवित कारतूस
4. लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…