इंग्लैंड ए के खिलाफ भारत ए की कप्तानी करेंगी ऑलराउंडर मिन्नू मणि…
मुंबई, 25 नवंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर मिन्नू मणि को वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड ‘ए’ टीम के खिलाफ भारत ‘ए’ का कप्तान बनाया गया है।
24 साल की मिन्नू मणि ने जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और अब तक चार टी20 मैच खेल चुकी हैं। वह उस महिला टी20 टीम का भी हिस्सा थी जिसने इस साल चीन के हांगझोऊ में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
मिन्नू के अलावा ऑलराउंडर कनिका आहूजा, बाएं हाथ की तेज गेंदबाज मोनिका पटेल, बाएं हाथ की स्पिनर राशि कनौजिया और अनुषा बारेड्डी जैसी अन्य शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों को भारत ‘ए’ टीम में शामिल किया गया है। अन्य होनहार क्रिकेटरों जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री, ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल, बल्लेबाज वृंदा दिनेश, जी तृषा और दिशा कसाट के साथ-साथ बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप, तेज हरफनमौला खिलाड़ी काशावी गौतम और जिन्तिमणि कलिता भी शामिल हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…