अंडर-17 फीफा विश्व कप क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराया…
जकार्ता, 25 नवंबर । क्लाउडियो एचेवेरी की हैट्रिक की बदौलत अर्जेंटीना, ब्राजील को 3-0 से हराकर अंडर-17 फीफा विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंच गया है। जकार्ता इंटरनेशनल स्टेडियम (जेआईएस) में शुक्रवार को खेले गये इस मुकाबले में एचेवेरी तीन शॉट को गोल में तब्दील कर अर्जेंटीना को ब्राजील पर 3-0 से जीत दिला दी। वह पांच गोल के साथ टीम के ही ऑगस्टिन रॉबर्टो के साथ टूर्नामेंट में संयुक्त सर्वोच्च स्कोरर बन गए है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…