रितेश पांडेय की फिल्म भ्रष्टाचार की शूटिंग शुरू…
मुंबई, 24 नवंबर । भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता रितेश पांडेय की आने वाली फिल्म भ्रष्टाचार की शूटिंग शूरू हो गयी है।
फिल्म भ्रष्टाचार की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बनारस में शुरू हो रही है। यशस्वी फ़िल्म क्रिएशन एवं यशस्वी इंफ्राहाइट्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म भ्रष्टाचार के निर्माता संजय गुप्ता हैं। भ्रष्टाचार का निर्देशन एच एस पवन कर रहे हैं। फ़िल्म भ्रष्टाचार के गीत सन्तोष पूरी एवं आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जिन्हें संगीत से सन्तोष पूरी एवं अजय वर्मा ने सजाया है। नृत्य निर्देशक लक्की विश्वकर्मा हैं।
फिल्म भ्रष्टाचार में रितेश पांडेय ,प्राप्ति शुक्ला, संजय पाण्डेय विनीत विशाल, अयाज़ खान, अजय पाठक एवं शान चतुर्वेदी नज़र आने वाले हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…