खुशबू तिवारी केटी और माही श्रीवास्तव का रैप सांग ‘दहेज’ रिलीज…
मुंबई, 24 नवंबर । गायिका खुशबू तिवारी केटी और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का रैप सांग ‘दहेज’ रिलीज हो गया है।
खुशबू तिवारी केटी का गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के अभिनय सजा हुआ सामाजिक मुद्दे पर आधारित रैप सांग ‘दहेज’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में सामाजिक मुद्दा दहेज को उठाया गया है। इस गाने को खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। वहीं बेटी के दर्द को बयां करते हुए दिल छू लेने वाला अभिनय माही श्रीवास्तव ने किया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत रैप सांग ‘दहेज’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसके गीतकार यादव राज हैं। संगीतकार बम्बू बीट हैं। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…