विक्रम अभिनीत ‘ध्रुव नटचथिरम’ के प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ी…
चेन्नई, 24 नवंबर । अभिनेता विक्रम की आने वाली तमिल फिल्म ‘ध्रुव नटचथिरम’ के प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म के निर्देशक गौतम मेनन ने यह जानकारी दी। फिल्म आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी। मेनन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि फिल्म के रिलीज को अंतिम रूप देने के लिए ‘‘एक या दो दिन’’ और चाहिए।
निर्देशक ने लिखा, “ध्रुव नटचथिरम को आज रिलीज न कर पाने के लिए क्षमा चाहता हूं। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन ऐसा लगता है कि हमें एक या दो दिन और चाहिए। दुनियाभर में अग्रिम बुकिंग और उचित स्क्रीन के साथ सभी को एक शानदार अनुभव प्रदान करने की उम्मीद है। फिल्म के लिए समर्थन उत्साहजनक है और इसने हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।” ‘ध्रुव नटचथिरम’ एक जासूसी एक्शन फिल्म है, जिसका निर्माण 2018 से चल रहा है। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में घोषणा की थी कि फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म में रितु वर्मा, पार्थिबन, ऐश्वर्या राजेश, सिमरन, राधिका, अर्जुन दास और दिव्यदर्शिनी भी हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…