तीन राज्यों से आये चिकित्साधिकारियों को एन,डी,आर,एफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण…
शुक्रवार मार्च 6-3-2020 उत्तर-प्रदेश /वाराणसी।मंडल में गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर देश के तीन राज्यों बिहार, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ से आये 25 चिकित्साधिकारियों के लिए दो सप्ताह का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों का प्रशिक्षण दिया गया, यह प्रशिक्षण बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में 24 फरवरी से 7 मार्च 2020 तक चलाया जा रहा है जिसमें एनण्डीण्आरण्एफ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विभिन्न आपदाओं के दौरान डॉक्टर्स की जिम्मेदारियों और राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर की आपदाओं में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दे रही है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन चिकित्साधिकारियों को एन,डी,आर,एफ, द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना राज्य आपदा प्रबंधन योजनाए घटना प्रतिक्रिया प्रणालीए स्कूल आपदा प्रबंधन योजना तथा सुनामी एवलांच भू.स्खलन व भूकंप आदि आपदाओं में अस्पतालों की सुरक्षा और विभिन्न रासायनिकए जैविकए रेडियोलॉजिकल व न्यूक्लियर आपदाओं में बचाव आदि का प्रशिक्षण दिया
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन सभी चिकित्साधिकारियों ने वाराणसी एनण्डीण्आरण्एफ परिसर का भी भ्रमण किया द्य इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन चिकित्साधिकारियों को एन,डी,आर,एफ की कार्यप्रणाली विभिन्न बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी और सामुदायिक आपदा जोखिम केंद्र का अवलोकन तथा सीण्बीण्आरण्एन आपदाओं में बचाव प्रणाली के प्रदर्शन का भी अवलोकन किया
इस अवसर श्री कौशलेश राय, कमांडेंट 11 एन,डी,आर,एफ ने कहा कि इस प्रशिक्षण व प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न राज्यों से आये इन चिकित्साधिकारियों को निश्चित रूप अत्यंत लाभ हुआ है और इनके चिकित्सा आपात के ज्ञान में बढ़ोत्तरी हुयी है। यह बहुत प्रसन्नता का विषय है की इतनी संख्या में आये ये चिकित्साधिकारी अपने.अपने राज्यों में आपदा प्रबंधन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर होने वाले नुकसान को कम करने में अपना योगदान दे सकते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…