23 नवंबर को रिलीज होगा रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर…
मुंबई, 21 नवंबर । संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म की रिलीज डेट बेहद नजदीक है और ऐसे में फैंस ‘एनिमल’ के ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस को गुड न्यूज देते हुए फाइनली ‘एनिमल’ के मेकर्स ने इसके ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. चलिए जानते हैं रणबीर कपूर की इंटेंस मूवी का ‘एनिमल’ किस दिन रिलीज होगा.संदीप रेड्डी वांगा ने फैंस को गुड न्यूज देते हुए सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फाइनली ‘एनिमल’ के ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया. उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपनी एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर शेयर करते हुए ‘एनिमल’ की ट्रेलर रिलीज डेट अनाउंस की है. उन्होंने लिखा, 23 नवंबर को ट्रेलर. वहीं ‘एनिमल’ की ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट होते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. बता दें कि हाल ही में दुबई में बुर्ज खलीफा पर ‘एनिमल’ का टीजर जारी किया गया था. इस खास पल के लिए रणबीर कपूर और बॉबी देओल भी पहुंचे थे. दुनिया की सबसे बड़ी इमारत पर ‘एनिमल’ का टीजर देख रणबीर और बॉबी हैरान नजर आए थे. वहीं रणबीर कपूर ने तो इस स्पेशल मोमेंट को अपने फोन के कैमरे भी भी कैद कर लिया था.वहीं ‘एनिमल’ की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी. अब ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…