रितेश पांडेय और शिल्पी राज का गाना ओढ़निया फिरी में रिलीज…
मुंबई, 21 नवंबर। जानेमाने अभिनेता-गायक रितेश पांडेय और गायिका शिल्पी राज का गाना ओढ़निया फिरी में रिलीज हो गया है। ओढ़निया फिरी में मस्तीभरा गाना है। यह गाना मून म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने के रितेश पांडेय के साथ रानी नजर आई हैं।वहीं, गाना ओढ़निया फिरी में को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि गाने का कॉन्सेप्ट बहुत प्यारा है ।उन्होंने कहा कि शिल्पी राज एक बेहद बेहतरीन सिंगर है उनके साथ गाना हर बार मजेदार होता है और इस बार भी हमने धमाल मचाने वाला गाना गया है इसलिए आप सबों से आग्रह है कि एक बार फिर से हमारे गाने को सुने और अपनी प्रतिक्रिया दें। गाना ओढ़निया फिरी को रितेश पांडे और शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने के गीतकार अभिषेक भोजपुरिया और संगीतकार जय गुरुदेव है। निर्देशक पवन पाल हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…