इस विवाहिता ने ससुराल में दरवाजे पर धरने पर बैठी, पुलिस ने दरवाजा खुलवा कर दाखिल कराया

इस विवाहिता ने ससुराल में दरवाजे पर धरने पर बैठी, पुलिस ने दरवाजा खुलवा कर दाखिल कराया…

उत्तर-प्रदेश वाराणसी। सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र के मधुमक्खियां गांव में बुधवार को प्रीति तिवारी नामक विवाहिता ससुराल में मुख्य दरवाजे के सामने धरने पर बैठ गई है। वहीं ससुराल का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया तो जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची और सात घंटे के बाद दरवाजा खुलवा कर विवाहिता को घर के अंदर दाखिल कराया।

कुड़ी गांव निवासी अशोक पाठक की पुत्री प्रीति पाठक की शादी कपसेठी थाना क्षेत्र के मधुमक्खियां गांव निवासी दीनदयाल तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी के साथ एक वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद से लगभग छह महीने तक वह अपने ससुराल में रही इसके बाद पति ने उसे मायके भेज दिया। कहा कि तीन महीने बाद पुनः तुमको बुलाएंगे लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी जब उसे नहीं बुलाया तो उसने बार.बार ससुराल वालों को फोन करना शुरू किया। बताया कि टेलीफोन पर बुलाने की बात कही जाने लगी। इस बीच अदालत से तलाक की नोटिस भेज दी गई। अदालत की नोटिस पाने के बाद जब प्रीति तिवारी ने सास शकुंतला तिवारी, ससुर दिनेश तिवारी और पति दीनदयाल तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा कि तुम हमारे घर में रहने का काबिल नहीं हो।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…