छत्तीसगढ़ के भिलाई में पटाखा, बालोद में माइनिंग कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की दबिश…
रायपुर, 08 नवंबर । छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह पटाखा व्यापारी सुरेश घींगानी के घर दबिश दी। ईडी के अफसर चार गाड़ियों में भिलाई के पदुमनगर स्थित धींगानी फायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर पहुंचे। कुछ देर पड़ताल और पूछताछ के बाद ईडी की टीम सुरेश धींगानी के बेटे विवेक धींगानी को गाड़ी में बिठाकर ले गई।
उच्च पदस्थ प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम विवेक धींगानी को वसुंधरा नगर स्थित गोदाम गई है। भिलाई-3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान और पदुम नगर स्थित घर पर ईडी की कार्रवाई जारी है। इनकी रायपुर के पंडरी में भी पटाखे की दुकान है। घिंघानी के ठिकानों पर ईडी ने दूसरी बार दबिश दी है । कहा जा रहा है कि ईडी को महादेव और अन्य घोटालों के लेनदेन से जुड़े अहम सुबूत मिले हैं।
उधर, बालोद के दल्लीराजहरा में माइनिंग कारोबारी सुमित लोढ़ा और सौरभ लोढ़ा के कार्यालय में ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ की टीम मौजूद है। सुमित लोढ़ा व सौरभ लोढ़ा का ढुलकी, गिधाली, दल्ली, रावघाट में आयरन माइनिंग व ट्रांसपोर्ट का बड़ा कारोबार है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…