हापुड़ की प्रीत विहार कालोनी में अजगर निकला, वन विभाग की टीम ने पकड़ा…

हापुड़ की प्रीत विहार कालोनी में अजगर निकला, वन विभाग की टीम ने पकड़ा…

हापुड़, । उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की प्रीत विहार आवासीय कॉलोनी में सोमवार को सिटी पार्क के निकट अजगर सांप निकलने से हड़कंप मच गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आधिकारी के अनुसार दिल्ली रोड पर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की प्रीत विहार आवासीय कालोनी के सिटी पार्क के निकट सोमवार की सुबह अजगर सांप निकलने से हडक़ंप मच गया। उन्होंने बताया कि इस पार्क में लोग सुबह-शाम सैर करने आते हैं।

कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव विकास त्यागी ने अजगर सांप निकलने की सूचना फोन के माध्यम से वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम के सदस्यों ने अजगर को पकड़ लिया।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने जिला वन अधिकारी को पत्र लिखकर प्राधिकरण की कालोनियों में तलाश अभियान चला कर सांपों को पकड़ने के लिए कहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…