साड़ियां बांटने का वीडियो वायरल पर प्राथमिकी दर्ज…

साड़ियां बांटने का वीडियो वायरल पर प्राथमिकी दर्ज…

मुरैना, 06 नवंबर। मध्यप्रदेश के मुरैना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव चिन्ह वाली साड़ियां और टी शर्ट बांटने का सोशल मीडियां पर वीडियो पर वायरल होने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की जोरा विधान सभा क्षेत्र में भाजपा के चुनाव चिन्ह वाली साड़ियां और टी शर्ट बांटने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने का एक मामला दर्ज किया गया है। आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एफएसटी टीम ने वीडियो जारी करने वाले व्यक्ति के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों के कथन दर्ज किये गये।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…