वीडियो वायरल होने के मामले में तोमर ने दर्ज करायी प्राथमिकी…
मुरैना/भोपाल, 06 नवंबर । बड़ी धनराशि के लेनदेन के संबंध में मोबाइल फोन पर बातचीत संबंधी कथित वीडियो वायरल होने के सिलसिले में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर की शिकायत पर मध्यप्रदेश के मुरैना में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस बीच वीडियो वायरल होने के मामले में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस हमलावर हो गयी है।
कुछ मिनटों के इस तथाकथित वायरल वीडियो में कम से कम दो व्यक्ति फोन पर बात करते हुए सुने जा रहे हैं। इस दौरान बड़ी धनराशि के लेनदेन के संबंध में चर्चा सुनी जा रही है। रविवार देर शाम इस वीडियो के वायरल होने के बाद देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर की ओर से देर रात मुरैना पुलिस को लिखित में शिकायत भेजी गयी। इसके बाद देर रात कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली।
मुरैना के नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता ने बताया कि पप्पू सिंह तोमर नाम के व्यक्ति के माध्यम से लिखित में प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह शिकायत देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर द्वारा की गयी है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। इन दिनों चुनाव प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है और 17 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे समय में तथाकथित वीडियो सामने आया है। देवेंद्र ने शिकायत में आरोप लगाया है कि रविवार को तथाकथित वीडियो उनकी जानकारी में आया है। इसमें तथाकथित रूप से मेरे (देवेंद्र) द्वारा करोड़ों का लेनदेन बताकर दुष्प्रचारित किया जा रहा है। इस कूटरचित वीडियो में एडिटिंग कर साजिश की जा रही है और नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है।
शिकायत में कहा गया है कि कूटरचित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करके उनकी छवि और ख्याति को हानि पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इसमें कहा गया है कि न तो ऐसी कोई धनराशि उनके बैंक खाते में आयी और न ही उनके परिवार या उससे जुड़े किसी के खाते में प्राप्त हुयी। शिकायत में वीडियो को पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत बताया गया है। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 469 के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तथाकथित वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की रिश्वत के लेदनेन का वीडियो वायरल। मोदी जी, न खाऊंगा न खाने दूंगा?” प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा समेत अनेक नेताओं ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर इस तथाकथित वीडियो से संबंधित पोस्ट में लिखा है, “मैं माननीय कृषि मंत्री जी से जानना चाहता हूं क्या यह वीडियो सही है? यदि सही नहीं है तो कानूनी कार्रवाई करें, यदि सही है तो तत्काल इस्तीफा दे दें।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…