करण जौहर के पुरस्कार स्वीकार करते समय चिढ़े विवेक अग्निहोत्री, वीडियो वायरल…
मुंबई, 18 अक्टूबर। 69वां राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह हाल ही में आयोजित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा व कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ को स्पेशल जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को स्वीकार करने के लिए निर्माता-निर्देशक करण जौहर वहां मौजूद थे।
करण का स्टेज पर जाकर राष्ट्रपति से अवॉर्ड लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक चीज ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा। करण जब स्टेज पर थे तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन देखने लायक था। वायरल वीडियो में करण स्टेज पर जब पहुंचते हैं तो ऑडियंस में बैठे विवेक अग्निहोत्री उन्हें देखकर अपनी आंखें फैला लेते हैं। उनका ये रिएक्शन नेटिजन्स के बीच चर्चा का विषय बन रहा है। इस पर कुछ मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री को उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…