ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ का नया पोस्टर रिलीज…
मुंबई, 18 अक्टूबर । बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में 100 डेज टू फाइटर और कैप्शन में लिखा, फाइटर 100 दिन में आ रही है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा करण सिंह ग्रोवर और तलत अजीज भी अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म एरियल एक्शन है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…