सुपारी लेकर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले नीरज को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
मार्च सोमवार 2-3-2020 हत्या सहित एक दर्जनों से अधिक आपराधिक कांडों के फरार अभियुक्त नीरज को आज सुबह अमहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार । नीरज को उनके अपने ही गांव बभनगामा से किया गया गिरफ्तार । नीरज कॉन्ट्रैक्ट किलर बताया जा रहा है। सुपारी लेकर हत्या जैसी घटनाओं को भी दे चुका है अंजाम। वहीं पुलिस नीरज के क्राइम रेकॉर्ड को खंगालने में जुट गई है। लखीसराय के चर्चित शरतचंद्र हत्याकांड में भी नीरज की संलिप्तता बताई गई है। डॉ शरतचंद्र बालिका विद्यापीठ के मानद मंत्री थे। कुछ वर्षों पूर्व उनकी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस नीरज की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयासरत थी। आज रविवार की सुबह नीरज को बभनगामा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि नीरज पहले अन्य अपराधिक गिरोह में काम किया करता था। बाद में उसने अपना ही खुद का एक गिरोह तैयार कर लिया। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए अब वे खुद सुपारी लिया करते थे। नवोदित अपराधियों के गिरोह का संचालक था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…