सोलर आधारित घुमावदार सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में आज से रहेगा भूतनाथ मार्केट…

सोलर आधारित घुमावदार सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में आज से रहेगा भूतनाथ मार्केट…

संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र अग्रवाल ने भूतनाथ मार्केट में किया सीसीटीवी कैमरो का शुभारंभ…

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ,डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी एवं प्रभारी निरीक्षक गाज़ीपुर विशेष रूप से शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहे…

भूतनाथ बाज़ार को आदर्श बाज़ार बनाने का “भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल ” का लक्ष्य : कमल अग्रवाल…

भूतनाथ मार्केट में आने वाले ग्राहकों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए मंगलवार को नगर निगम को” भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल ” सौपेगा 8 “आराम बेंचे…

ई-कॉमर्स के दौर में बाजारों को कस्टमर फ्रेंडली बनाना प्रति स्पर्धा के लिए अत्यधिक जरूरी : संजय गुप्ता…

9 अक्टूबर ,सोमवार भूतनाथ बाजार को आदर्श बाजार बनाने का लक्ष्य लेकर “भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल”के पदाधिकारियो ने व्यापक तैयारी करते हुए भूतनाथ बाज़ार को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से भूतनाथ बाज़ार में सोलर आधारित घुमावदार आठ सीसीटीवी कैमरो से पूरी भूतनाथ बाजार को लैस किया

सीसीटीवी कैमरा का शुभारंभ कार्यक्रम आज भूतनाथ बाज़ार में आयोजित हुआ लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने सीसीटीवी कैमरो का उद्घाटन किया तथा इस अवसर पर उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा की गई तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डी सी पी उत्तरी श्री कासिम आब्दी, एवं प्रभारी निरीक्षक गाज़ीपुर भी उपस्थित रहे
“भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल “के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा संगठन का उद्देश्य भूतनाथ बाज़ार के व्यापारियों एवं ग्राहकों को सुरक्षित करना, उनको अच्छी सुविधाये एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराना तथा सभी के हितों की रक्षा करना है उन्होंने कहा “भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल” का लक्ष्य भूतनाथ बाजार को आदर्श बाजार बनाने का है इसी दृष्टिकोण से पूरी भूतनाथ बाजार को संगठन द्वारा व्यापारियों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरो से सुरक्षित करने का प्रयास किया गया है
“भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल” के महामंत्री मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना ,भूतनाथ के वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष सुमित सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल ने बताया भूतनाथ बाज़ार में आने वाले बुजुर्ग ग्राहको, महिलाओं के लिए “भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल” द्वारा कल मंगलवार से भूतनाथ बाजार में आठ स्थानों पर “आराम बेन्चे” लगाने हेतू नगर निगम को सौपी जायेंगी
इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा जिस बाजार के व्यापारी जागरूक होंगे उस बाजार में व्यापार बढ़ेगा क्योंकि ई कॉमर्स के दौर मे प्रतिस्पर्धा के लिए बाजारों को कस्टमर फ्रेंडली बनाना अति आवश्यक है उन्होंने भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों को भूतनाथ बाज़ार को आदर्श बाज़ार बनाने के लक्ष्य निर्धारित करने के लिए बधाई दी तथा अन्य बाजारों के पदाधिकारियों से भी ऐसी ही सुविधाये अपनी बाजारों में शुरू करने की अपील की

इस अवसर पर बोलते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने व्यापारियों को बधाई दी तथा कहा अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरा बहुत महत्वपूर्ण कड़ी होता है उन्होंने अधिक से अधिक व्यापारियों एवं निवासियों से अपने प्रतिष्ठानों एवं निवास स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की

डी सी पी उत्तरी कासिम आब्दी ने कहां व्यापारियों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है कोई भी घटना घटने पर तुरंत जानकारी दें

कार्यक्रम में भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल चेयरमैन ज्ञान प्रकाश सिंह, महामंत्री मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल, उपाध्यक्ष सुमित सिंह, लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भूतनाथ के वरिष्ठ व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव ,अमित राजपूत, भूतनाथ मंदिर आदर्श व्यापार मंडल के प्रभारी दिनेश शर्मा ,सौरभ अरोरा, मोहम्मद उबेद , मंत्री संतोष कुमार, श्रीमती क्षमता गुप्ता एवं कैमरा लगाने वाली टेक्निकल टीम के सदस्य सहित बड़ी संख्या में भूतनाथ के व्यापारी उपस्थित रहे

कमल अग्रवाल (अध्यक्ष)
9335906424

मनोज अग्रवाल (महामंत्री)
7007734258

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…