सराफा व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी…

सराफा व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी…

तगादा करने पर व्यापारी को दी जन से मारने की धमकी

अमांपुर, । कस्ब अमांपुर के बारहद्वारी पर ज्वैलर्स की दुकान करने वाले व्यापारी के तगादा करने पर दबंग ने दुकान पर जाकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। इससे व्यापारी का परिवार दहशत में हैं। पीड़ित व्यापारी ने अमांपुर कोतवाली पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बा के बारहद्वारी निवासी सोमिल गुप्ता सर्राफ पुत्र नाथूराम गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि अनिल कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला मनफूल पर उनके उधारी के रूपये हैं। कई बार बोलने के बाद भी उन्होंने जब रूपये नहीं पहुंचाए तो बुधवार को तगादा करने गांव पहुंच गए। जिस पर दबंग अनिल कुमार व्यापारी की दुकान पर आकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद व्यापारी के मोबाइल पर एक फोन आया जिसमें आरोपी ने उसे धमकाते हुए धमकी दी यदि दोबारा रूपये मांगने आए तो गोली मारने की बात कहीं है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…