बाप बेटे को शराब तस्करी में पकड़ा…
मथुरा, । आबकारी टीम मथुरा द्वारा थाना छाता तहसील अंतर्गत गौहारी कट से अवैध रूप से शराब तस्करी किए जाने की सूचना पर जांच की कार्यवाही कर दो अभियुक्तों चंद्रपाल और सोनू के कब्जे से एक कट्टे से 125 पौवा अवैध देशी शराब मस्ताना ब्रांड (कुल 22.5बीएल) बरामद की। ये लोग एक वाहन हीरो स्पलेंडर प्लस से परिवहन कर रहे थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…