ट्रक से अवैध शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार…

ट्रक से अवैध शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार…

कुशीनगर, 04 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन तथा निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज बुधवार को थाना रामकोला व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने गोबरही चौरहा के पास से एक अदद 12 चक्का ट्रक वाहन नंबर आरजे39-जीए-2979 में आटे की बोरी के साथ छिपाकर ले जायी जा रही 403 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 60 लाख रूपये) के साथ 3 अभियुक्तों, मोटाराम पुत्र हीरा राम साकिन भिमर लई पचपदरा जिला बाडमेर राज्य राजस्थान, भुपेन्द्र कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद साकिन 138 वार्ड नंबर 7 18 एसपीडी-ए थाना पीली बंगा जिला हनुमानगढ राजस्थान, तथा रामपाल पुत्र हरी सिंह साकिन खबडा कला थाना बठूर जिला फतिया बाढ को गिरफ्तार किया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 397/23 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग पंजाब से सस्ती शराब खरीद कर माल ढोने वाली ट्रको या वाहनों मे सामान के साथ छिपाकर बिहार ले जाकर अधिक दामो में बेचते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना रामकोला, निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम, अपराध निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी थाना रामकोला, निरीक्षक विनय कुमार सरोज आबकारी निरीक्षक कप्तानगंज, उ0नि0 अजीत कुमार यादव थाना रामकोला, उ0नि0 मृत्युन्जय सिंह थाना रामकोला, सहित सोलह पुलिस कर्मी शामिल रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…