ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त गिरावट, एशियाई बाजार भी टूटे…

ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त गिरावट, एशियाई बाजार भी टूटे…

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर। अमेरिका समिति दुनिया भर के तमाम बाजारों में बॉन्ड यील्ड बढ़ने के कारण जबरदस्त दबाव की स्थिति बनी हुई है। वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह यूरोपीय बाजार के सूचकांक भी एक प्रतिशत तक टूट कर बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट का माहौल बना हुआ है।

बॉन्ड यील्ड में आई तेजी के कारण ग्लोबल मार्केट पर चौतरफा गिरावट का दबाव बना हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स पिछले सत्र के दौरान 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,229.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 248.31 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 13,059.47 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज 109.25 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिर कर 32,891.14 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार गिरावट का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,470.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,997.05 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 162 अंक यानी 1.07 प्रतिशत टूट कर 15,085.21 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशिया के बाजार भी आज गिरावट का शिकार हो चुके हैं। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि चीन में छुट्टी होने की वजह से शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में कारोबार नहीं हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी अभी तक के कारोबार में 0.12 प्रतिशत टूट कर 19,428 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,442.42 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

निक्केई इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 670.116 अंक यानी 2.15 प्रतिशत लुढ़क कर 30,567.78 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स भी 2.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,408.71 अंक तक गिर गया है। हैंग सेंग इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 179.61 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,151.61 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। इसी तरह स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स 1.40 प्रतिशत का गोता लगा कर 3,147.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 187.65 अंक यानी 1.14 प्रतिशत टूट कर 16,266.69 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है, जबकि जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,861.84 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…