वैश्विक दबाव के कारण लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट…

वैश्विक दबाव के कारण लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट…

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर। कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी साफ नजर आ रहा है। वैश्विक दबाव के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बड़ी गिरावट का शिकार हो गए हैं।

आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद से ही बिकवालों ने अपना दबाव बना दिया। हालांकि खरीदारों ने भी कई बार लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, लेकिन बाजार लगातार लाल निशान में ही बना रहा। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.71 प्रतिशत और निफ्टी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से नेस्ले, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.49 प्रतिशत से लेकर 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी के शेयर 3.08 प्रतिशत से लेकर 1.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,929 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 728 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,201 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 25 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान में और 43 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 181.45 अंक की कमजोरी के साथ 65,330.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव के कारण कुछ ही देर में ये सूचकांक 530 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 64,978.97 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे ये सूचकांक उछल कर 65,332.52 अंक तक भी पहुंचा। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इसने दोबारा गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 464.67 अंक की कमजोरी के साथ 65,047.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 82.45 अंक की गिरावट के साथ 19,446.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक गिर कर 19,375.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का जोर बढ़ने पर इस सूचकांक ने रिकवरी करते हुए 19,457.80 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की। लेकिन इसके बाद दोबारा ये सूचकांक बिकवाली के दबाव का शिकार हो गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 142.50 अंक टूट कर 19,386.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

दुनिया भर से आ रहे कमजोरी के संकेत के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 23.10 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 65,464.83 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 52.90 अंक यानी 0.27 प्रतिशत टूट कर 19,476.35 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 316.31 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 65,512.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 109.55 अंक यानी 0.56 प्रतिशत टूट कर 19,528.75 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…