महाराष्ट्र : चालक पर हमला करने एवं टैक्सी लेकर फरार होने वाले छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…

महाराष्ट्र : चालक पर हमला करने एवं टैक्सी लेकर फरार होने वाले छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…

ठाणे (महाराष्ट्र), 29 सितंबर । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस कैब चालक पर हमला करने, उससे लूटपाट करने और वाहन लेकर फरार हो जाने के आरोप में छह लोगों की तलाश कर रही है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ऐप आधारित टैक्सी सेवा से जुड़े कैब चालक अब्दुल सैयद रेन (38) ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे बुधवार को बादलपुर से ठाणे जाने के लिए कैब बुकिंग का ऑर्डर मिला था, जिसके बाद कार में छह यात्री सवार हुए।

उसने बताया कि जैसे ही वाहन उल्हास नदी के निकट एक सुनसान मार्ग पर पहुंचा, इन छह लोगों ने उस पर हमला कर दिया और वे उससे मोबाइल फोन एवं नकदी छीन कर और कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कार सहित लूटपाट की कुल रकम 8.11लाख रुपये बताई है।

अधिकारी ने बताया कि बादलपुर पश्चिम की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 395 (डकैती) और 397 (किसी की हत्या या गंभीर रूप से चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ लूटपाट या डकैती) के तहत एक मामला दर्ज किया है लेकिन अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…