तवांग में आयोजित मैराथन में तीनों सेनाएं हिस्सा लेंगी…
तवांग (अरुणाचल प्रदेश), 29 सितंबर । अरुणाचल प्रदेश के तवांग में रविवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र की ऊंचाई पर आयोजित होने वाली पहली मैराथन में सेना, नौसेना और वायुसेना हिस्सा लेंगी।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी इस मैराथन के लिए अपनी टीम भेज रहे हैं।
भारत के सबसे दुर्गम मार्ग से होकर गुजरने वाली इस मैराथन के लिए देश-विदेश से करीब 2,500 लोगों ने पंजीकरण कराया है। यह मैराथन समुद्र की सतह से 10,000 फुट की ऊंचाई पर आयोजित की जा रही है।
इस मैराथन का आयोजन भारतीय सेना और अरुणाचल प्रदेश सरकार संयुक्त रूप से पेशेवर खेल इवेंट मैनेजमेंट कंपनी सायरंस स्पोर्ट एलएलपी के सहयोग से कर रही हैं।
इसका उद्देश्य तवांग को अंतरराष्ट्रीय मैराथन मानचित्र पर ले जाना और एकता की भावना तथा खेल व स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की ओर साझा प्रतिबद्धता दिखाना है।
आयोजकों ने दावा किया कि यह पूर्वोत्तर क्षेत्र की ऊंचाई पर आयोजित होने वाली पहली और देश की सबसे चुनौतीपूर्ण मैराथन होगी।
उन्होंने बताया कि तवांग मैराथन में भाग लेने वाले लोगों में 550 महिलाएं हैं।
तवांग स्टेडियम में इस मैराथन को केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और गजराज कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनीष हरी झंडी दिखाएंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…