घर के सामने गाड़ी खड़ी करने से मना करने पर मारपीट…
ग्रेटर नोएडा,। सूरजपुर कस्बे की एक कॉलोनी में घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसी ने अपने बेटे और नौकर के साथ मिलकर घर में घुसकर उन्हें बुरी तरह पीटा। उनकी दो बेटियों के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे समय तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, कस्बे की वाटिका कॉलोनी में भृगुनाथ परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि रविवार को पड़ोसी राम बहादुर ने उनके घर के सामने गाड़ी खड़ी कर दी। इसे हटाने के लिए कहने पर वह झगड़ा करने लगा। रामबहादुर ने अपने बेटे और नौकर के साथ मिलकर पीड़ित और उसके परिवार के साथ मारपीट की। आरोप है कि घर में मौजूद उनकी दो बेटियों को भी बुरी तरह पीटा। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी रामबहादुर व उसके बेटे सोनू और प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…