युवती से दुष्कर्म में आरोपी गिरफ्तार…
नोएडा, । नवादा गांव की रहने वाली युवती ने एक युवक पर उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। युवती ने सेक्टर 58 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नवादा स्थित एक पीजी में रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती कुछ समय पहले अभिषेक त्यागी नाम के युवक से हुई थी। कुछ समय में दोनों काफी करीब आ गए। आरोपी ने उसको शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…