ठेले पर मृत अवस्था में मिला सब्जी बिक्रेता का शव…

ठेले पर मृत अवस्था में मिला सब्जी बिक्रेता का शव…

टीबी की बीमारीसे ग्रस्त था मृतक…

लखनऊ, । राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र में एक ठेले पर युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद छानबीन शुरू की तो पता चला कि वह सब्जी बिक्रेता था जो टीबी की बीमारी से ग्रस्त था।

संदीप पाठक पुत्र स्व. रामफूल पाठक निवासी गाजीपुर गांव इन्दिरानगर ने थाना गाजीपुर पर सूचना दिया कि रविवार को न्यू आजाद मार्केट पर सब्जी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति कल्लू राजपूत पुत्र किशोरी लाल निवासी गाजीपुर गांव इन्दिरानगर थाना गाजीपुर उम्र करीब 32 वर्ष टीबी की बीमारी से ग्रस्त था, जोकि सब्जी मण्डी में सब्जी का ठेला लगता था और रात में उसी ठेले पर सो जाता था।

रविवार को कल्लू राजपूत अपने ठेले के पास मृत अवस्था में पड़ा मिला और खून की उल्टियां भी की हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक मो. रोशन ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक अविवाहित था और काफी समय से टीबी की बीमारी से ग्रस्त था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ठ हो सकेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…