डिप्टी सीएम ने आयुष्मान मेले का किया उद्घाटन…

डिप्टी सीएम ने आयुष्मान मेले का किया उद्घाटन…

सभी सीएचसी पीएचसी पर आयुष्मान मेला

ब्रजेश पाठक ने चंदन नगर सीएचसी का किया भ्रमण

लखनऊ, । राजधानी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएचसी का भ्रमण करने के साथ आयुष्मान मेले का उद्घाटन किया। रविवार को सभी शहरी एवं ग्रामीण सीएचसी और पीएचसी पर आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बृजेश पाठक ने चंदन नगर सीएचसी का भ्रमण कर आयुष्मान मेले का शुभारंभ किया। वहीं सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल, सीएचसी अधीक्षक डा. शाहिद रजा, सीएचसी का स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्यमान मेला करने का उद्देश्य हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी देना है। लोगों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जितनी ज्यादा जानकारी होगी वह खुद से ही उन योजनाओं को लेने के लिए आगे आएंगे। इसलिए इन मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि दो साल से अधिक समय से पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले आयोजित हो रहे है इन मेलों के माध्यम से भी स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को उनके घर के समीप ही मुहैया कराई जा रही है।

वहीं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इंदिरा नगर सीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेले का निरीक्षण करने के साथ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इसके अलावा मलिहाबाद क्षेत्र की विधायक जया देवी ने माल और मलिहाबाद सीएचसी, बक्शी का तालाब ब्लॉक के विधायक योगेंद्र शुक्ला ने बक्शी का तालाब सीएचसी, विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंशी ने रेडक्रॉस सीएचसी, अविनाश कुमार सिंह ने अलीगंज सीएचसी, विजय बहादुर पाठक ने एनके रोड और मुकेश शर्मा ने सिल्वर जुबली सीएचसी का भ्रमण कर आयुष्मान मेले का निरीक्षण किया।

सीएमओ ने जानकारी दी कि आयुष्मान मेले में मातृ स्वास्थ्य, बच्चों का टीकाकरण, जांच, परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं दी गई। इसके साथ ही ओपीडी की भी सुविधा के माध्यम से फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और की सुविधाएँ प्रदान की गई। इसके साथ ही पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गये। लोगों को मच्छरजनित परिस्थितियां न उत्पन्न करने के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा आयुष्मान मेले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस,, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना कार्यक्रम के स्टाल के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गयी।

इसके साथ ही पीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेले में आईसीडीएस विभाग ने भी अपना स्टाल में आययुष्मान भव: के नोडल अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि सीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेलों में आरएमएल केजीएमयू सहित निजी मेडिकल कॉलेज टीएस मिश्रा,ऐरा मेडिकल कॉलेज,इंटीग्रल कैंसर इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं दी गयी। जिसमें मेडिसिन, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञों चेस्ट रोग विशेषज्ञ तथा कान, नाक् व गला रोग चिकित्सक थे। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने जानकारी दी कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेले में कुल 7,045 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया जिसमें 2,768 पुरुष, 2,985 महिलायें और 1292 बच्चे थे, इसके साथ ही 4,479 आयुष्मान कार्ड बने।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…