बॉक्स ऑफिस पर आई जवान की सुनामी, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ के पार हुई शाहरुख की फिल्म…

बॉक्स ऑफिस पर आई जवान की सुनामी, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ के पार हुई शाहरुख की फिल्म…

मुंबई, 18 सितंबर। शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैंस में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है. फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और अब फिल्म की रिलीज के बाद अब दर्शक फिल्म पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म ने 10 दिनों में 440.48 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं अब जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है जिसके मुताबिक फिल्म अब 700 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.जवान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेंमेंट ने अपने ऑफिशियस इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि जवान ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के 9 दिनों में ही दुनियाभर में 735.02 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जवान की स्टोरीलाइन पर बात करें तो फिल्म एक बाप-बेटे की कहानी है. फिल्म में राजनीतिक और सामााजिक मुद्दों को उजागर करती है. शाहरुख खान को जवान में कई अलग रूपों में देखा गया है. फिल्म में किंग खान के साथ नयनतारा लीड रोल में दिखाई दी हैं जिन्होंने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है. इसके अलावा जवान में रिद्धि डोगरा, प्रियमणि, लहर खान और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार निभाते दिखाई दी हैं. वहीं दीपिका पादुकोण का भी खास कैमियो नजर आया है.बता दें कि जवान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान अब अपनी अगली फिल्म डंकी की तैयारियों में जुट गए हैं. उनकी फिल्म डंकी इसी साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी.

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…