जिमी शेरगिल की चूना की नई रिलीज तारीख जारी, 29 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक…

जिमी शेरगिल की चूना की नई रिलीज तारीख जारी, 29 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक…

मुंबई, 18 सितंबर। अभिनेता जिमी शेरगिल अपनी नई वेब सीरीज चूना को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज अगस्त में रिलीज होनी थी। लेकिन, इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया। बड़ी बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अब एक खुशखबरी है। चूना को नई रिलीज डेट मिल गई है। उत्तर प्रदेश की राजनीति की पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज इसी महीने रिलीज होगी।बता दें कि यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर नई रिलीज डेट का एलान किया है। इसके मुताबिक यह सीरीज 29 सितंबर को रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो शेयर कर लिखा है, मुहूर्त बदला, लेकिन चूना लगाने का इरादा नहीं बदला। सीरीज 29 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।आज साझा किए गए वीडियो को देखकर लग रहा है कि सीरीज में जबर्दस्त एक्शन देखने को मिलेगा। बता दें कि सीरीज में अभिनेता जिमी शेरगिल उत्तर प्रदेश के एक नेता शुक्ला का किरदार निभा रहे हैं जो अपना हर कदम सितारों की ग्रह चाल देखकर ही उठाता है। सीरीज का निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने किया है। सीरीज में जिमी शेरगिल के अलावा आसिम गुलाटी, विक्रम कोचर, चंदन रॉय, नमित दास, मोनिका पवार, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिकाएं हैं।बता दें कि पहले यह सीरीज तीन अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट टाल दी गई। इस सीरीज में काम करने का अनुभव साझा करते हुए जिमी ने कहा, शो का हिस्सा बनना काफी रोमांचक अनुभव रहा। मेरा किरदार शुक्ला काफी स्मार्ट और समझदार है। कोई कभी नहीं जान सकता कि किस स्थिति में वह क्या फैसला कर सकता है। दर्शकों को यह सीरीज जरूर पसंद आएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…