बाइक भिड़ंत में चाची-भतीजा समेत पांच घायल…
बांदा, । गिरवां थाना क्षेत्र के जमरेही गांव निवासी लक्ष्मी (28) पत्नी मूलचंद्र के दो बच्चों मयंक (7) और विपिन (1) को बुखार आ रहा था। इन दोनो बच्चों का इलाज कराने के लिए लक्ष्मी अपने भतीजे विपिन (16) पुत्र शिवमोहन के साथ बाइक में बैठकर खुरहंड अस्पताल गई थी। वहां पर बच्चों का उपचार कराने के बाद शुक्रवार की दोपहर को बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी खुरहंड पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर लगने की वजह से दोनो बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इस हादसे में लक्ष्मी को गंभीर चोटें आईं जबकि विपिन को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद रहे लोगों ने घायलों को उठाया और दूसरे बाइक सवार को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उनका उपचार किया जा रहा है। ऐसे ही कानपुर के सचेंडी इलाके में रहने वाला अंकित (25) पुत्र रामबहादुर अपने पड़ोसी निर्मल (17) पुत्र मनीराम और विनय (22) पुत्र रामप्रकाश के साथ बाइक में सवार होकर कामतानाथ के दर्शन और परिक्रमा करने गए थे। शुक्रवार को वह वापस बाइक से कानपुर जा रहे थे, तभी अतर्रा नहर के पास बाइक के सामने कुत्ता आ गया, उसे बचाने के चक्कर में बाइक सवार गिरकर चोटहिल हो गए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…