करंट लगने से युवक समेत दो झुलसे…

करंट लगने से युवक समेत दो झुलसे…

बांदा,। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरहनी गांव निवासी शिवबाबू (18) पुत्र मइयादीन शुक्रवार की दोपहर को पड़ोसी रामकरण के निमार्णाधीन मकान में गया था। वहां पर किसी ने उससे गुटखा मंगाया। गुटखा देने के लिए वह छत पर चढ़ गया। उसी दौरान मकान के बगल से निकली हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया। मौजूद रहे लोगों ने डंडे के सहारे उसे करंट से अलग किया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, देहात कोतवाली क्षेत्र के चहितारा गांव निवासी चंपा देवी (43) पत्नी शिवपाल घर में कामकाज करते समय अचानक बिजली के तारों को छू लिया, जिससे वह करंट से झुलस गई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…