बढ़ती मंहगाई से आम आदमी बदहाल…
जौनपुर,। सरकारें जनता को मंहगाई से राहत देने मे पूरी तरह विफल अथवा राहत देने के मूड मे कम उद्योगपतियों को धन बटोरने मे मददगार साबित होती दिख रही है। मंहगाई ने फिर एकबार छलांग लगानी शुरू करदी है। इसबार टमाटर नहीं दाल प्याज और गरम मसालो ने मंहगाई की उड़ान भरदी है! प्याज प्रति किलो ग्राम 35-40 रूपये फुटकर मार्किट मे बिक रही है तो जीरा 700 रूपये पार प्रति किलो ग्राम बिक रहा है, काली मिर्च, बड़ीइलाइची,आदि गरम मसाले की वस्तुओं मे तेजी होने के कारण लोगों के किचन के बजट बिगडऩा स्वाभाविक है, जो पूरी तरह फेल होते हुए दिखाई देते है!दाल अरहर प्रति कि0 160-170रूपये,चना दाल 90 रुपया प्रति कि0, दाल,मूंग,मसूर आदि दालों मे भी तेजी से उपभोक्ता परेशान है!निरंतर मंहगाई की मार से जनता खास कर दिहाड़ी मजदूर शाम को घर जाते समय परिवार के लिए थोड़ा थोड़ा किराना,राशन व मसाला आदि क्रय कर प्रति दिन पकाते और खाते है!मँगाई के असर से वह बुरी तरह प्रभावित और उदास दिखाई देते है!समय समय पर विभिन्न वस्तुओं, खास कर रोजमर्रा उपभोक की चीजों पर मंहगाई का तड़का देश की एक बड़ी गरीब आबादी को जीवन जीने के लिए सारे कड़े जतन के बाद भी रोटी के लाले पडऩे लगते है!कारण अनियंत्रित मंहगाई जो भिन्न रूप मे विभिन्न वस्तुओं पर जनता को दु:ख दाई खरीदारी करने पर विवश करती है। मंहगाई को लेकर सरकार लापरवाह बनी अथवा बड़े व्यस्परियों को लाभवान्तित करने के लिए मंहगाई बढ़ाने के सारे घोड़े आजाद छोड़ देती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…