पांच साल की आयु में पूरा किया कुरान मजीद…

जौनपुर, । नगर के मोहल्ला अहमद खा मंडी के रहने वाले 5 वर्षीय अशियम एहसान पुत्र रियाजुल हक ने अपनी खाला की शागीर्दी में महज 5 वर्ष की आयु में पवित्र कुरान शरीफ मुक्कमल कर लिया है। अपने ननिहाल अरनौला में रहकर क्लास यूकेजी में पढऩे वाले नन्हे अशियम एहसान ने अपनी मां की वफात के बाद विषम परिस्थितियों में रहकर अरबी भाषा को सीखा और इतनी छोटी उम्र में कुरान को मुक्कमल कर लिया, जिससे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। मौलाना अनवार कासमी,इमाम जावेद अंसारी और वसीम शेरवानी सहित शेर मस्जिद इमाम कारी ज्या ने अपनी दुआओ से नन्हे अशियम को नवाजा, आफताब अली राजू,मुशर्रफ हुसैन,नेयाज खां,निजामुल हक खां,अल्विना सहित सभी रिश्तेदारो,दोस्तों और अहले खानदान ने दुआओं से नवाजा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…