स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए सात सितंबर से शुरू होगी मिड एंट्री…

स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए सात सितंबर से शुरू होगी मिड एंट्री…

डीयू प्रशासन ने पीजी दाखिले का संशोधित शेड्यूल जारी किया

नई दिल्ली, । दिल्ली विश्व विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सेज में दाखिले के दो राउंड की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। अब डीयू ने पीजी दाखिले के लिए नया संशोधित शेड्यूल जारी किया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार छात्रों को मिड एंट्री करने का विकल्प सात सितंबर से मिलेगा। पूर्व में जारी शेड्यूल के अनुसार छात्रों को मिड एंट्री का विकल्प 31 अगस्त से एक सितंबर तक मिलना था। वहीं तीसरी सीट आवंटन सूची अब सात सितंबर को जारी होगी।

पीजी दाखिले में मिड एंट्री का विकल्प दिए जाने से सुपरनुमेररी कोटे के सीट आवंटन 31 अगस्त शाम पांच बजे होगा। छात्रों को इस आवंटन सीट को स्वीकार करने के लिए 31 अगस्त शाम पांच बजे से तीन सितंबर शाम 4:59 बजे तक का समय मिलेगा। कॉलेज व विभाग ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन व उसको मंजूरी 31 अगस्त से चार सितंबर तक देंगे। फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि पांच सितंबर है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, मिड एंट्री का विकल्प सात सितंबर सुबह दस बजे से नौ सितंबर शाम 4:59 मिनट तक मिलेगा। तीसरे राउंड के लिए सीट आवंटन सूची 11 सितंबर शाम पांच बजे जारी होगी। पूर्व के शेड्यूल के अनुसार पहले यह चार सितंबर को जारी होनी थी। अब संशोधित शेड्यूल में आवेदकों को इस सीट को स्वीकार करने के लिए 11 सितंबर शाम पांच बजे से 13 सितंबर शाम 4:59 मिनट तक का समय मिलेगा। विभाग-कॉलेज व सेंटर आवेदन का सत्यापन व उसकी मंजूरी 11 सितंबर से 14 सितंबर तक करेंगे। इस सीट को स्वीकार करने के बाद फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर शाम 4:59 मिनट तक है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…