आदर्श नगर में स्कूल के पास से दो छात्र अगवा…

आदर्श नगर में स्कूल के पास से दो छात्र अगवा…

नई दिल्ली,। राजधानी के आदर्श नगर इलाके में स्थित सरकारी स्कूल के पास से दो छात्रों को बाइक सवार लोगों ने अगवा कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रों को पूर्व में हुए एक झगड़े का बदला लेने के लिए बेरहमी से पीटा गया। आदर्श नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपियों की पहचान कर रही है।

दोनों छात्र आदर्श नगर के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं। एक छात्र ने बताया कि शाम करीब चार बजे दोनों स्कूल के बाहर थे, तभी करीब आधा दर्जन से अधिक लड़के वहां पहुंचे और बाइक पर अपने साथ ले गए। इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की। छात्रों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें बचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घायल छात्रों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि करीब छह महीने पहले स्कूल में पढ़ने वाले कुछ लड़कों का आपस में झगड़ा हुआ था। रंजिश और बदला लेने के लिए मौका मिलते ही दूसरे पक्ष के लड़कों ने दोनों पीड़ित छात्रों को स्कूल के बाहर से उठाया और दूसरी जगह ले जाकर उनकी पिटाई कर दी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…