पांच साल बाद महिला न्यूज एंकर का कंकाल सड़क के नीचे से बरामद…
सलमा सुल्ताना (फाइल फोटो) 👆
पुलिस की गिरफ्त में प्रेमी मधुर साहू 👆
पिछले महीने भी पुलिस ने करवाई थी खुदाई: प्रेमी व हत्या में साथ देने वाला गिरफ्तार…
रायपुर/लखनऊ। छत्तीसगढ़ में पांच साल पहले लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना लश्कर के शव का अवशेष (कंकाल) कोरबा में फोरलेन पर सड़क के नीचे से बरामद हो गया है। सलमा की हत्या करने के बाद शव को यहां दफना दिया गया था। कोरबा में एक निजी न्यूज चैनल की एंकर सलमा सुल्तान वर्ष 2018 में लापता हो गई थी और अगले वर्ष इस बारे में कुसमुंडा थाना में परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 5 वर्ष बाद इस मामले में खुलासा होने के साथ पुलिस की टीम ने 42 करोड़ से निर्मित कोरबा दर्री फोरलेन सड़क की खुदाई कराई।
इस मार्ग पर भवानी मन्दिर के सामने सड़क को खोदने का काम नए सिरे से शुरू किया गया, दूसरे दिन मौके से बोरी में बंध शव के अवशेष प्राप्त हुए हैं।सीएसपी रोबिनसन गुरिया और कुसमुंडा निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा के साथ रायपुर की एक टीम भी इस काम में जुटी हुई थी।इससे पहले फोरलेन की खुदाई के लिए पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में आवेदन दिया था, जिस पर वहां से अनुमति प्राप्त हुई। प्रकरण में गिरफ्तार किए गए मधुर साहू ने इसी जगह पर सलमा का शव दफनाए जाने की जानकारी पुलिस को दी थी। इस आधार पर मौके पर सड़क खुदाई की गई।
पिछले महीने भी इसी प्रकरण में प्राथमिक जानकारी हासिल होने पर पुलिस ने कोहड़िया इलाके में भी सड़क के किनारे खुदाई का काम किया था। उस समय परिणाम नहीं मिलने पर टेक्निकल मशीन के माध्यम से भी आसपास के हिस्से की जांच पड़ताल कराई गई थी। नई जानकारी के आधार पर सलमा का कंकाल तलाशने का काम किया गया, कंकाल प्राप्त होने के आधार पर पुलिस इस मामले में सबूतों के साथ अगली कार्रवाई करने के लिए आगे बढ़ेगी।
हत्या के बाद शव को दफनाया. . .
पांच साल पहले हत्या कर सलमा की डेड बॉडी को सड़क किनारे दफना दिया गया था। यहां पर दर्री से कोरबा मुख्य मार्ग का निर्माण हुआ, सड़क फोरलेन बन गई। पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति जितने स्थान पर बैठ सके, उतना ही एक छोटा गड्डा खोदकर सलमा की डेड बॉडी को उसमें डाला गया था। एक तरह से यह कबाड़ के ढेर में सुई तलाशने जैसा काम है, पुलिस को आरोपियों ने ही दफनाए जाने वाले स्थान की जानकारी दी। एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या उसी के ब्वॉयफ्रेंड मधुर साहू ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने सलमा की हत्या करने वाले मधुर के साथी और फिर शव को छिपाने में मदद करने वाले तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
शादी का दबाव बनाने पर कर दी हत्या. . .
हत्याकांड के समय कमरे में मधुर, सलमा, कौशल के अलावा दो अन्य लोग थे। वह सभी पुलिस के सामने आ चुके हैं, एक अन्य महिला जो उस वक्त कमरे में मौजूद थी उसे भी ढूंढ लिया गया है, उसका बयान भी दर्ज किया गया है। अब पुलिस के पास इस कत्ल के 2 चश्मदीद गवाह हैं। सलमा मधुर के लिए गले की हड्डी बन गई थी, मधुर का एक बार तलाक हो चुका था। इसके बाद सलमा से उसका अफेयर था, दोनों के बीच आपसी संबंधों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। सलमा मधुर पर शादी का दबाव बना रही थी लेकिन मधुर इनकार करता रहा।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,