अन्नू, साक्षी के गोलों से भारत विजयी…
डसेलडोर्फ, 23 अगस्त । भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने अपने उत्कृष्ट डिफेंस के दम पर मंगलवार को चतुष्कोणीय टूर्नामेंट डसेलडोर्फ 2023 में स्पेन के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की। अन्नू ने 21वें मिनट में गोल जमाकर भारत को बढ़त दिलाई, लेकिन लीमा टेरेसा (23वां मिनट) ने जल्द ही स्पेन के लिये स्कोर बराबर कर दिया। अंतत:, साक्षी राणा ने 47वें मिनट में निर्णायक गोल दागकर भारत को जीत दिलाई।
पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के डिफेंस की परीक्षा ली। भारत ने कई मौकों पर गोल करने के मौके बनाये लेकिन स्पेन के मज़बूत डिफेंस ने उसे खाता नहीं खोलने दिया। दूसरे क्वार्टर में भी दोनों पक्षों ने ऊर्जा बरकरार रखी और अन्नू ने 21वें मिनट में गोल जमाकर स्कोरशीट पर नाम अंकित करवा लिया। स्पेन ने दो मिनट बाद ही इसका जवाब दिया और लीमा टेरेसा के फील्ड गोल से स्कोर 1-1 से बराबर हो गया।
भारत और स्पेन दोनों ने ही तीसरे क्वार्टर में उच्च श्रेणी का डिफेंस किया, हालांकि चौथे क्वार्टर में गोल करने की तत्परता साफ़ नज़र आने लगी। भारत ने बढ़त बनाने की कोशिश में आक्रामक रवैया अपनाया और 47वें मिनट में साक्षी के गोल से उसका प्रयास सफल हुआ। स्पेन ने प्रत्याक्रमण करते हुए मुकाबले में वापसी के प्रयास किये लेकिन अंतिम 13 मिनटों में भारत का मज़बूत डिफेंस उसकी जीत में निर्णायक साबित हुआ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…