नोएडा पुलिस के एसएचओ पर ढाई लाख रुपये लेकर समझौता कराने का आरोप, विडियो वायरल…
ग्रेटर नोएडा,। नोएडा पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाने के अंदर एक पक्ष दूसरे पक्ष को नोटों की गड्डी पकड़ा रहा है। इस वीडियो में सेक्टर 113 थाना के एसएचओ भी दिखाई दे रहे हैं। थाने के अंदर पैसों का लेनदेन किस विषय को लेकर हुआ है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। हालांकि, शिकायतकर्ता का आरोप है कि दो पक्षों का समझौता थानाध्यक्ष ने जबरदस्ती कराया और खुद अवैध वसूली की।
शिकायतकर्ता सतीश यादव के मुताबिक वो पर्थला सेक्टर-122 में रहते हैं। पड़ोस के रहने वाले संजय और उसके परिजनों ने करीब चार महीने पहले घर में घुसकर मारपीट की। इसमें उनके परिजनों को गंभीर चोट आई थीं। इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई। कोतवाली 113 पुलिस ने शिकायत देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। बदले में अवैध वसूली के मकसद से उन्हें हवालात में बंद कर दिया। कोतवाली अध्यक्ष में फर्जी मुकदमा लगने की धमकी दी।
सतीश यादव ने बताया कि थाना अध्यक्ष ने जेल भेजने का डर दिखाकर समझौता कराने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष ने समझौते को लेकर पांच लाख रुपए की डिमांड की। शिकायत देने के बावजूद थानाध्यक्ष ने चार लाख 50 हजार में दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया। दो लाख 50 हजार विपक्षी संजय को अपनी मौजूदगी में दिलाए और खुद दो लाख रुपये लिए। थानाध्यक्ष ने समझौता करने के बाद और वसूली के लिए नया षड्यंत्र रच दिया। उन्होंने पिछले दिनों दूसरे पक्ष के एक परिजन की मौत का फायदा उठाया। सिग्नेचर ब्रिज पर शव रख कर दबाव बनाया और फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। इसका विरोध जब उन्होंने किया तो उन्हें मकान ध्वस्त कराने की धमकी दी।
शव रखकर किया गया था प्रदर्शन : नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाले पर्थला ब्रिज पर करीब आधे घंटे तक शव रख कर प्रदर्शन किया गया था। इस प्रदर्शन के कारण लंबा जाम लग गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के परिवार वालों को समझा कर जाम खुलवाया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले सतीश यादव के कारण यह मौत हुई। इस मामले में पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…