दो करोड़ महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण…
नई दिल्ली, 15 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से देश की दो करोड़ ग्रामीण दीदी को लखपति दीदी बनाएंगे।
श्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह में जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, “गांव में जाएंगे तो आपको बैंक वाली दीदी मिलेगी, आपको आंगनबाड़ी वाली दीदी मिलेगी, आपको दवाई देने वाली दीदी मिलेगी और अब मेरा सपना है, 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का, गांव में 2 करोड़ लखपति दीदी और इसके लिए एक नया विकल्प भेजा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी।”
श्री मोदी ने कहा “हमारे गांव की महिलाओं का सामर्थ्य देखता हूं। इसलिए मैं नई योजना सोच रहा हूं कि हमारे अग्रीकल्चर सेक्टर में टेक्नोलॉजी आए, एग्रीटेक को बल मिले, इसलिए महिला स्वयं सहायता की बहनों को हम ट्रेनिंग देंगे। ड्रोन चलाने की, ड्रोन रिपेयर करने की हम ट्रेनिंग देंगे और हजारों ऐसे महिला स्वयं को भारत सरकार ड्रोन देगी, ट्रेनिंग देगी और हमारे एग्रीकल्चर के काम में ड्रोन की सेवाएं उपलब्ध हों, इसके लिए हम शुरूआत करेंगे, प्रारंभ हम 15 हजार महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा ये ड्रोन की उड़ान का हम आरंभ कर रहे हैं।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…